ग्रेटर नोएडा में युवक ने 16वीं मंजिल से लगाई छलांग
A young man jumped from the 16th floor in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एवीजे हाइट्स सोसायटी की 16वीं मंजिल से रविवार सुबह एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आकाश खटाना (24) निवासी साकीपुर के रूप में हुई है। युवक अपने मामा के पास साकीपुर में रहता था। वह सोसायटी में कैसे पहुंचा इस बात की जांच की जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि युवक कैसे सोसायटी में बिना अनुमति चला गया है। पुलिस को घटना स्थल के पास सुसाइड नोट मिला है। वहीं युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या का यह कदम क्यों उठाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पूरे मामले की सटीक जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल सोसायटी में तैनात गार्डों के साथ ही कैमरे की मदद से मामले की जांच की जा रही है।