बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट, चढ़ावे को लेकर सेवायतों से विवाद,महिलाओं को भी नहीं बख्शा
Beating of devotees in Bankebihari temple, dispute with servants over offerings, even women were not spared
मथुरा/उत्तर प्रदेश। वृंदावन का प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर एक बार फिर विवादों में घिर गया है। सोमवार सुबह मंदिर में चढ़ावे को लेकर सेवायतों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर मारपीट हुई। यह घटना तब हुई जब मुंबई से 17 श्रद्धालुओं का एक समूह दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा। बताया जा रहा है कि चढ़ावे को लेकर सेवायतों और श्रद्धालुओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई।
मंदिर के सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सेवायत और श्रद्धालु एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। विवाद के बीच मंदिर के अन्य सेवायत और गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि महिला श्रद्धालुओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उन्हें भी बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद पीड़ित श्रद्धालु वृंदावन कोतवाली पहुंचे। मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने श्रद्धालुओं की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों में घनश्याम, लक्ष्मी और सुमन का मेडिकल करवाया गया है। वहीं, पुलिस ने मंदिर में कार्यरत दो सेवायतों को हिरासत में ले लिया है।