नितिन गडकरी ने नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ देखी फिल्म इमरजेंसी

Nitin Gadkari watched the film Emergency with Kangana Ranaut and Anupam Kher in Nagpur

नागपुर/एजेंसी। अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज का इंतजार कर रही है। लंबी देरी के बाद अभिनेत्री की ये फिल्म आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच, कंगना ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष ‘स्क्रीनिंग’ आयोजित की।
नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में फिल्म देखी। इस दौरान कंगना के अलावा अनुपम खेर भी उनके साथ मौजूद थे। इस दौरान की एक वीडियो गडकरी ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट की और लोगों से फिल्म देखने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ‘आज नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता व उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’
कंगना रनौत ने ‘एक्स’ पर गडकरी की पोस्ट को शेयर करके आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘अपना कीमती समय देने लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर।’ इमरजेंसी में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभा रहे खेर ने कहा कि फिल्म की पहली विशेष स्क्रीनिंग को मिली प्रतिक्रिया उत्साहजनक है। उन्होंने कहा, ‘मैंने भी पहली बार पूरी फिल्म देखी। बेहतरीन! दुनिया को, खासकर युवा भारतीय पीढ़ी को, कई कारणों से इसे देखना चाहिए।’ फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने युवा अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर और सतीश कौशिक नेजगजीवन राम की भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button