गाजियाबाद में किशोरी को अगवा करने और मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Two accused arrested in Ghaziabad for kidnapping and death of a teenager

मोदीनगर/गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर निवाड़ी क्षेत्र स्थित सीएनजी पंप के समीप बीते 15 दिसंबर को सड़क हादसे में हुई 17 वर्षीय अंजलि यादव की मौत के मामले में मोदीनगर पुलिस ने मोनू उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार व अरमान पुत्र हकीमुद्दीन निवासी ग्राम अबूपुर थाना निवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया। हिन्दू जागरण मंच, हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल व कई सामाजिक संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन कर रहे थे। कार्रवाई न होने से संगठनों में आक्रोश था और उन्होंने आगामी 15 जनवरी को मोदीनगर थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
कार्यवाहक एसीपी मोदीनगर श्वेता यादव ने बताया कि अंजलि यादव के जीजा आकाश कुमार ने बीते 17 दिसंबर को निवाड़ी थाने में मोनू उर्फ साहिल के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटनास्थल मोदीनगर क्षेत्र का होने के कारण मुकदमा मोदीनगर स्थानांतरित कर दिया गया। मोदीनगर पुलिस ने रविवार को मोनू उर्फ साहिल व उसके साथी अरमान को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 15 दिसंबर को वह अंजलि को बहला-फुसलाकर बाइक पर अपने साथ ले गए थे। अबूपुर गांव के समीप सीएनजी पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में अंजलि व मोनू और अरमान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया था, जहां चिकित्सकों ने अंजलि को मृत घोषित कर दिया था।
बीते 15 को मोदीनगर की बलवंतपुरा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय अंजलि यादव का लहूलुहान शव दिल्ली-मेरठ मार्ग से बरामद हुआ था। परिजनों ने मोनू और उसके साथी पर अंजलि को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा था। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित संगठनों ने 15 जनवरी को मोदीनगर थाने का घेराव करने की चेतावनी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। चेतावनी के बाद मोदीनगर पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button