गाजियाबाद पुलिस ने नेपाली गिरोह का पर्दाफाश कर, आठ शातिरों को किया गिरफ्तार
प्रेमप्रकाश त्रिपाठी,(गाजियाबाद)। गाजियाबाद में साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने गुरुवार को नेपाली गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच नेपाली समेत आठ शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य गेम खेलवाने और रुपये दोगुने करने के नाम पर ठगी करते थे। अब तक करीब 10 हजार लोगों से ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के कब्जे से भारी संख्या में डेबिट कार्ड, चेकबुक और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने कुल आठ शातिरों को गिरफ्तार किया है।