फतेहपुर में मृतक पत्रकार दिलीप सैनी को दी गई श्रद्धांजलि

पत्रकारो के संगठनों ने मिलकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश। फतेहपुर में न्यूज़ एजेंसी एएनआई के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के विरोध में शहर के पत्रकारों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने आरोपितों की तुरंत गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की। पत्रकारों ने मार्च निकाला और न्याय की मांग करते सभी आरोपितों की गिरफ्तारी न किये जाने पर नाराजगी जताई।
खागा तहसील परिसर में सोमवार को पत्रकारों के सभी संगठनों ने मिलकर पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पत्रकारों के ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की और दोषियों के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में पत्रकारों ने घटना की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों की जल्द गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। इसके अलावा, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान और कानून बनाए जाने की भी मांग की गई ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके।
ज्ञापन सौंपते समय धीरेन्द्र बाजपेई, राजीव त्रिवेदी , संजय पटेल अधिवक्ता अध्यक्ष रामचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा आज एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। एसडीएम अजय पांडेय ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा एक्ट लागू करने, मृतक दिलीप सैनी के परिजनों को नौकरी, एक करोड़ मुआवजा, सहित सात बिंदु पर मांग पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर के एस मिश्र,बबलू पांडेय, केशचंद मिश्र, कमरूल,विवेक सिंह,अनिल त्रिवेदी, सहित मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि दिलीप सैनी की हत्या 30-31 अक्टूबर की रात फतेहपुर के भिटौरा बाईपास इलाके में हुई थी। इस घटना के बाद से पत्रकारों में गहरा आक्रोश है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है। जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अजय भदौरिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है। दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रकार की कांस्टेबल पत्नी मनोरमा उर्फ मनु ने नौ नामजद व छह अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने पहले गिरफ्तार किए गए अंकित तिवारी, बब्लू उर्फ जितेंद्र पटेल, चिक्कन उर्फ आशीष विश्वकर्मा, लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा थाने के ढकिया निवासी लेखपाल सुनील राणा व शनिवार को गिरफ्तार किए गए विपिन शर्मा को जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button