पीएम मोदी के निकलते ही रूस ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन पर किए ड्रोन और मिसाइल से हमले
As soon as PM Modi left, Russia carried out massive drone and missile attacks on Ukraine
कीव/एजेंसी। रूस की सेना ने सोमवार को तड़के यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जिसमें देशभर के कई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया। यह जानकारी यूक्रेन की वायुसेना ने दी। यह हमला मध्य रात्रि के आसपास शुरू हुआ और अभी भी जारी है। यह पिछले कुछ सप्ताह में सबसे बड़ा हमला प्रतीत होता है तथा इसका लक्ष्य देश का ऊर्जा बुनियादी ढांचा था।
वायुसेना के अनुसार, यूक्रेन के पूर्वी, उत्तरी, दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों की ओर रूसी ड्रोन के कई समूह बढ़ रहे थे, जिसके बाद कई क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइल भी दागी गईं। अधिकारियों के अनुसार, राजधानी कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई और शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।