मेरठ में 35 फीट ऊंची कांवड़ 33 हजार वोल्ट हाईटेंशन तार से टकराई, धमाके के साथ लगी आग, 7 कांवड़िये झुलसे
In Meerut, a 35 feet high Kanwar collided with a 33 thousand volt high tension wire, a fire broke out with an explosion, 7 Kanwariyas were burnt
मेरठ/उत्तर प्रदेश। मेरठ में हाइवे पर हरिद्वार से दिल्ली जा रही 35 फुट ऊंची कावड़ 33 हजार हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे 7 कांवड़िए झुलस गए। सभी कावड़ियों को नजदीकी सुभारती अस्पताल में भर्ती किया गया है, जिनमें सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर आला अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के शालीमार बाग हैदरपुर के रहने वाले 14 कावड़ियों का एक जत्था 35 फीट ऊंची कांवड़ लेकर हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली रवाना हुआ था।
जैसे ही ये दल मेरठ में बागपत फ्लाईओवर पर कांवड़ लेकर पहुंचा तो ऊपर जा रही हाइटेंशन लाइन से कांवड़ टकरा गई। तेज धमाके के साथ कांवड़ में करंट उतर आया और उसमें आग लग गई। सूचना मिलने पर तत्काल कबाड़ मार्ग पर गश्त कर रही पुलिस ने राहगीरों और कावड़ियों की मदद से कांवड़ की आग बुझाई। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी समेत 7 कावड़िये घायल हो गए। सभी को सुभारती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
सुभारती मेडिकल के डॉक्टर कृष्णमूर्ति ने बताया कि अस्पताल में 7 कांवड़िए भर्ती हुए हैं। इनमें से एक कांवड़िया 40% झुलसा है जबकि अन्य 6 कांवड़िए केवल 2% तक ही झुलसे हैं। सभी कांवड़िए खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलने पर कई थानों की फोर्स के साथ डीएम-एसएसपी घटनास्थल पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि सभी कांवड़ियों की हालत खतरे से बाहर है। वे मामूली रूप से झुलसे हैं। गनीमत रही कि कांवड़ लकड़ी की थी। अगर डीजे कांवड़ होती तो गंभीर हादसा हो सकता था।