पटना से फरार बदमाशों को ढेर करने वाले दरोगाओं को मिला इनाम, बनाए गए थाना प्रभारी

Inspectors who killed the miscreants absconding from Patna got reward, made in-charge of police station

वाराणसी,(उत्तर प्रदेश)। दरोगा को गोली मारकर सर्विस पिस्‍टल लूटने वाले दो बदमाशों को वाराणसी पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। पुलिस और बदमाशों के बीच 15 राउंड से ज्‍यादा फायरिंग में दो सगे भाई मारे गए। एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। गोलीबारी में क्राइम ब्रांच का सिपाही शिव बाबू घायल हुआ है। मारे गए बदमाशों के पास से दरोगा की लूटी गई सरकारी पिस्‍टल के अलावा .32 बोर की देसी पिस्‍टल, मोबाइल व बाइक और कुछ डॉक्‍यूमेंट बरामद हुए हैं। एनकाउंटर करने वाली टीम को डीजीपी डॉ. डी.एस चौहान ने 2 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं वाराणसी के पुलिस कमिश्‍नर ने टीम में शामिल दो एसआई को थाने का प्रभार दिया है। पुलिस कमिश्‍नर ने बताया कि ऑपरेशन पाताल लोक के तहत शातिर अपराधियों को ढेर करने वाले एसआई बृजेश मिश्रा को थानाध्‍यक्ष चितईपुर और एसआई राजकुमार पांडेय को थानाध्‍यक्ष लोहता का प्रभार दिया गया है।पुलिस कमिश्‍नर ए.सतीश गणेश ने बताया कि मारे गए बदमाशों की शिनाख्‍त बिहारी निवासी रजनीश उर्फ बऊआ व मनीष सिंह के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरा भाग निकला बदमाश मारे गए बदमाशों का भाई बताया जा रहा है। तीनों ही शातिर हत्‍यारे व लुटेरे हैं। तीनों बीते सितंबर महीने में पटना में बाढ़ के दौरान जिला अदालत के शौचालय की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे। तीनों भाई वाराणसी के लक्‍सा थाने के दरोगा के सीने में गोली मारकर पिस्‍टल लूटने की घटना से पहले भी बिहार में पुलिस की तीन पिस्‍टल और एक रिवॉल्‍वर लूट चुके थे। 11 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले बदमाशों ने 2017 में दिनदहाड़े बैंक से 60 लाख रुपये लूट लिए थे।
बिहार की कोर्ट से फरार हुए तीनों भाई वाराणसी में आकर छिपकर रह रहे थे। वाराणसी में तीनों का पनाह देने में अहम भूमिका निभाने वालों की पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा पटना से तीनों को वाराणसी पहुंचाने में किसने मदद की, इस बिंदु की भी जांच की जा रही है। पुलिस कमिश्‍नर ए.सतीश गणेश ने बताया कि बदमाशों के संबंध में जो भी जानकारी मिलेगी उसे बिहार पुलिस संग साझा किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।