दिल्ली फिर शर्मसार: सड़क पार कराने के बहाने नेत्रहीन युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
दिल्ली ब्यूरो। डाबड़ी थाना इलाके में एक ब्लाइंड युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है। डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हरि नगर के दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ब्लाइंड युवती को एडमिट कराया गया है।हॉस्पिटल में जांच अधिकारी को भेजा गया। वहां पूछताछ की तो मामले की पुष्टि हुई। पुलिस ने तुरंत इस मामले में 376 का एफआईआर दर्ज किया।लगातार एफर्ट करने के बाद आरोपी को आखिरकार टेक्निकल सर्विस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।