गंगा समग्र द्वारा खुसरू घाट में भव्य गंगा आरती,पुलिस अधीक्षक और उपजिलाधिकारी भी हुए शामिल
फतेहपुर ब्यूरो। गंगा समग्र द्वारा अमावस्या पर उत्तरवाहिनी खुसरू घाट पर गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर, गंगा समग्र से राष्ट्रीय मंत्री अवधेश गुप्ता, प्रान्त संयोजक राजेश तिवारी, सह संयोजक अजमेर सिंह, बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष इं प्रवीण पाण्डेय, जिला संयोजक कुलदीप सिंह भदौरिया, अनुराग त्रिपाठी, खागा खंड से रामप्रसाद धान्दू, देवब्रत त्रिपाठी, रामशरण, भाजपा से पंकज त्रिपाठी, अन्नू श्रीवास्तव आदि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक आदि गंगा पुत्र सेवक मौजूद रहे। बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष ने गंगा समग्र की टीम खागा के साथ खुसरू घाट पहुंच साफ सफाई, वृक्षारोपण कार्यक्रम, गंगा पूजन, गंगा आरती में भाग लिया, साथ ही ज्येष्ठ मास में जिला खागा के नौबस्ता गंगा घाट में भव्य गंगा आरती, पूजन का संकल्प लिया साथ ही प्रशासन से वहाँ के मंदिरों के जीर्णोद्धार की मांग की। नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेन्द्र शरन सिम्पल के सहयोग से गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों ने घाट की साफ-सफाई की। जिला संयोजक ने कहा कि गंगा को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है।