दिल्ली पुलिस आयुक्त के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर वकील को धमकी
दिल्ली ब्यूरो। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के नाम और उनकी फोटो के गलत इस्तेमाल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली में वकालत करने वाले एक वकील के मोबाइल नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आया। आरोपी ने वकील को धमकाते हुए उनको झूठे मुकदमे में फंसाने के अलावा उनको सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिए धमकाया। आरोपी के नंबर की जांच की तो उसने राकेश अस्थाना का फोटो अपने व्हाट्सएप डीपी पर लगाया हुआ था। यहीं नहीं ट्रू-कॉलर पर नंबर की जांच करने पर वहां भी नंबर पर पुलिस आयुक्त की फोटो ही दिख रही थी। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस से की। छानबीन के बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 मई को उनको एक ईमेल के जरिये शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता अधिवक्ता मंजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात शख्स उसे कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमका रहा है। नंबर सेव करने के बाद जब मंजीत ने उसकी व्हाट्सएप डीपी देखी तो वहां दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की वर्दी में फोटो लगी थी। आरोपी लगातार उनको धमका रहा था। परेशान होकर मंजीत ने मामले की शिकायत पुलिस से की। छानबीन के बाद आईएफएसओ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।