जिला न्यायाधीश गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा गाजियाबाद जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन
गाजियाबाद ब्यूरो। उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत दिनांक 27-05-2022 को जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा महिला बैरक का निरीक्षण किया गया तथा महिला बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा इस संबंध में जेलर को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जेलर द्वारा बताया गया कि कारागार में मुलाकातियों के बैठने हेतु शेड एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था है। अध्यक्ष द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के तहत कैदियों से समस्याओं के संबंध में बातचीत की गई तथा जेलर को आवश्यक कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा जेल पराविधिक स्वयंसेवकों से बातचीत की गई तथा उनके द्वारा बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।