छह जोन में बंटेगा गाजियाबाद नगर निगम, इंदिरापुरम में बनेगा नया जोनल कार्यालय
गाजियाबाद ब्यूरो। गाजियाबाद नगर निगम में जल्द ही छह जोन हो जाएंगे। नगर निगम की बोर्ड बैठक में शनिवार को इंदिरापुरम के पार्कों की देखरेख, सफाई और स्ट्रीट लाइट की देखरेख का जिम्मा नगर निगम को लेने का प्रस्ताव पास हो गया है। ऐसे में वहां पर इन व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए अलग से एक जोनल कार्यालय बनाने की आवश्यकता होगी, वसुंधरा जोनल कार्यालय पर पहले से ही भार अधिक है। ऐसे में अगर सदन से पास प्रस्ताव पर दोनों विभाग के अधिकारियों के बीच सहमति बनी तो इंदिरापुरम में जोनल कार्यालय बनाया जाएगा।
सोमवार को नगर निगम गाजियाबाद और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच नगर निगम कार्यालय में इंदिरापुरम को हैंडओवर किए जाने के मुद्दे को लेकर बैठक हुई। जिसमें नगर निगम की ओर से इंदिरापुरम में जीडीए द्वारा तीनों सुविधाओं पर किए जा रहे खर्च के बारे में जानकारी मांगी गई। इसके साथ ही वहां स्थित पार्क, हरित पट्टी, सेंट्रल वर्ज, स्ट्रीट लाइटों की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई। जीडीए के अधिकारियों ने बताया कि इंदिरापुरम में 75 पार्क हैं, पांच हजार स्ट्रीट लाइट हैं। पांच हरित पट्टी, 32 सेंट्रल वर्ज हैं। प्रत्येक दिन वहां पर लगभग 100 टन कूड़ा उत्सर्जित होता है, जिसके कलेक्शन के लिए ठेका दिया गया है। हालांकि कूड़ा निस्तारण के लिए इंदिरापुरम में कोई जगह नहीं है। कूड़ा कलेक्शन में 70 गाड़ियां लगी हैं। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि जीडीए के अधिकारियों को सदन द्वारा पास किए गए प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी गई है, उनको बताया गया है कि नगर निगम सिर्फ पार्क, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था का जिम्मा अभी लेने के लिए तैयार है। इसके लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी, यदि इन सुविधाओं में सुधार के लिए फंड की आवश्यकता होगी तो उसकी मांग भी जीडीए से की जाएगी। शर्ताें पर सहमति बनने पर ही हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मामले में अगली बैठक बुधवार को होगी।