दिल्ली में मामूली झगड़े को भी सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

नई  दिल्ली डेस्क। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में शनिवार रात को मस्जिद के पास पत्थरबाजी और फायरिंग की कॉल मिली। अफवाह धार्मिक उन्माद तक की फैल गई, जो आपसी झगड़ा निकला। इससे पहले खजूरी खास और वेलकम में भी आपसी झगड़े को सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील करने की साजिश रची जा चुकी है। पुलिस ने कड़ा एक्शन लेकर साजिश को नाकाम किया। जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा में हुई हिंसा के बाद से लगातार फिजा बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। सेंट्रल दिल्ली के हौजकाजी में ईद की शाम को रोडरेज को भी धार्मिक रंग देने का प्रयास किया गया था। इससे पुलिस के लिए एक नई चुनौती पैदा हो गई है।

कर्दमपुरी में नाबालिगों का झगड़ा
नॉर्थ ईस्ट जिले के ज्योति नगर थाने को 7 मई की रात 8:30 बजे कॉल मिली कि कर्दमपुरी की अशर्फिया मस्जिद के पास करीब 20 लड़कों के बीच झगड़ा चल रहा है। सभी नाबालिग लग रहे हैं, जिनके हाथों में टूटी बोतलें और डंडे हैं। ताबड़तोड़ फायरिंग को भी अंजाम दिया जा रहा है। इससे लोकल थाने समेत जिले के आला अफसर नाला रोड स्थित कर्दमपुरी की मस्जिद की तरफ दौड़ पड़े। तफ्तीश में पता चला कि 14-16 साल के 5-6 नाबालिग लड़कों की लड़ाई हुई थी। फायरिंग या पत्थरबाजी जैसी कोई बात नहीं थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वेलकम में लड़कों के बीच घमासान
वेलकम के फोटो चौक पर 4 मई रात करीब 9:50 बजे दो समुदाय के बीच झगड़ा होने की कॉल मिली। तफ्तीश में पता चला कि एक्स और वाई-ब्लॉक के बीच बने पार्क में लड़कों के दो ग्रुप में झगड़ा हुआ था। विवाद दो समुदाय के बीच हिंसा का रूप लेने लगा। दोनों तरफ से भारी तादाद में लोग जुटने लगे थे। माहौल बिगड़ता देख लोगों ने पुलिस कॉल कर दी। शुरुआती जांच में पता चला कि पार्क में खेलने को लेकर फाजिल और शिवम के बीच झगड़ा शुरू हुआ। विवाद बड़ा तो फाजिल ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इससे माहौल बिगड़ गया। पुलिस ने पांच लड़कों के खिलाफ दंगे का केस दर्ज किया, जबकि 36 आरोपियों को पाबंद किया।
हौजकाजी में रोडरेज ने दी टेंशन
पुरानी दिल्ली के हौजकाजी में ईद के दिन 3 मई की शाम को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद निवासी तीन युवक अपने रिश्तेदारों को मुबारकबाद देने के बाद चूड़ीवालान स्थित धोबी कटरा से गुजर रहे थे। ये स्कूटर और बाइक पर सवार थे। पुलिस का दावा है कि इनकी बाइक राहगीर को हलके से छू गई, जिससे झगड़ा हो गया। आसपास के कुछ लड़कों ने तीनों की पिटाई कर दी। इसके बाद माहौल बिगड़ गया और दनादन सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की कॉल आने लगी। पुलिस ने पहुंचकर तीनों को अस्पताल पहुंचाया और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया। एहतियात के तौर पर इलाके में फोर्स तैनात करनी पड़ी।
खजूरी खास में भड़की थी चिंगारी
खजूरी की गली नंबर-13 से 24 अप्रैल की रात एक समुदाय के दो लड़कों पर दूसरे धर्म के तीन युवक कमेंट्स करने लगे। फिर मारपीट पर उतारू हो गए। मामला बिगड़ता देख एक लड़के ने रात 10:55 बजे पुलिस कॉल कर दी। दूसरी तरफ आरोपी तीनों लड़कों ने अपने समुदाय के लोगों को इकट्ठा करना शुरू कर दिय। संवेदनशील होने से पीसीआर और लोकल पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कॉलर और दो आरोपी लड़कों को तुरंत पकड़ लिया। पुलिस ने धार्मिक शत्रुता का केस दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ लोगों को पाबंद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button