गाजियाबाद में सपा नेता के मकान पर चला बुलडोजर: तालाब की जमीन पर बने थे नेता और रिश्तेदारों के मकान
गाजियाबाद। गाजियाबाद के उस्मान गढ़ी में गुरुवार को अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला। यहां पर तालाब की जमीन पर बने सपा नेता उस्मान व उसके रिश्तेदारों के मकान तोड़े गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विजय कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। उस्मान पर आरोप है कि उसने करीब 60 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बेच दी। इसके बाद उसने अपने नाम से कॉलोनी बसा दी। उस्मान पर मसूरी थाने में जमीन कब्जाने, घर में घुसकर मारपीट करने और डकैती के मुकदमे भी दर्ज हैं।