गाजियाबाद के मीडिया हाउस की बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
गाजियाबाद। नेशनल हाईवे-9 (NH-9) स्थित खोड़ा कॉलोनी में बुधवार रात एक मीडिया हाउस की बिल्डिंग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। दमकलकर्मियों का कहना है कि मीडिया हाउस के भूतल स्थित शिरडी मंदिर के पास इलेक्ट्रिक पैनल व अन्य सामान में आग लगी थी। बिल्डिंग में धुआं फैलने से उसमें 8 लोग फंस गए थे, जिन्हें दमकल विभाग की टीम ने चौथी और दूसरी मंजिल की बालकनी से बाहर निकाला। इस दौरान दो लोगों की घबराहट के कारण तबीयत बिगड़ गई। इन लोगों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि फायर ब्रिगेड की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा होने से टल गया। बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट से लगी होना माना जा रहा है। दमकलकर्मियों ने सभी को समय रहते सकुशल बाहर निकाल लिया था।