यति नरसिंहानंद को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली सिर काटने की धमकी
गाजियाबाद ब्यूरो। डासना के देवी मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद को अलग-अलग चार मोबाइल नंबरों से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से सिर काटने की धमकी दी गई है। उन्होंने मसूरी थाने में केस दर्ज कराया है। धमकी में हर बार एक ही बात कही गई है, हम लॉरेंस बिश्नोई के आदमी हैं, तुम्हारा सिर काट देंगे, जिस तरह सिद्धू मूसेवाला को मारा है, उसी तरह तुम्हें भी मार देंगे। इस धमकी से पहले गालियां दी जाती हैं। पुलिस ने चारों नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है। इनकी कॉल डिटेल और लोकेशन भी निकलवाई जा रही है।
महंत ने बताया कि धमकी देने वाले ने इसकी कोई वजह नहीं बताई। उनका कहना है कि उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। उसके बाद से ही धमकी आ रही हैं। उन्होंने नूपुर के बयान के बारे में उलेमा से चर्चा करने के लिए दिल्ली की जामा मस्जिद जाने का एलान भी किया है। हो सकता है कि इसी वजह से जेहादी मानसिकता के लोग धमकी दे रहे हों, लेकिन वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने जो कहा है, वह उस पर कायम हैं। उन्होंने विडियो जारी करके गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग भी की है।
महंत ने बताया कि धमकी देने वाले ने इसकी कोई वजह नहीं बताई। उनका कहना है कि उन्होंने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। उसके बाद से ही धमकी आ रही हैं। उन्होंने नूपुर के बयान के बारे में उलेमा से चर्चा करने के लिए दिल्ली की जामा मस्जिद जाने का एलान भी किया है। हो सकता है कि इसी वजह से जेहादी मानसिकता के लोग धमकी दे रहे हों, लेकिन वह डरने वाले नहीं है। उन्होंने जो कहा है, वह उस पर कायम हैं। उन्होंने विडियो जारी करके गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग भी की है।
यति नरसिंहानंद ने बृहस्पतिवार को दोहराया कि वह इस्लाम धर्म की किताबें लेकर जामा मस्जिद जाएंगे और वहां उलेमा से चर्चा करेंगे। इस पर एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि यति नरसिंहानंद पर नजर रखी जा रही है। कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे। मंदिर पर पुलिस बल लगा दिया गया है।