बोल्ड हुए इमरान खान, शाहबाज शरीफ होंगे नए प्रधानमंत्री

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इस दौरान विपक्ष को 174 वोट मिले। ऐसे में इमरान खान अपनी सत्ता बचा पाने में असफल रहे। इसी के साथ ही शाहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया जिसमें इमरान खान शरीक नही हुए। नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इमरान खान के खिलाफ नहीं जाऊंगा। जिसके बाद विपक्षी दल के नेता अयाज सादिक को स्पीकर की भूमिका निभाने का निमंत्रण दिया गया।

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के सांसद नेशनल असेंबली से बाहर निकल गए। इसके अलावा खबर है कि इमरान खान को नजरबंद कर दिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के तमाम एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। ऐसे में कोई भी अधिकारी बिना एनओसी के देश नहीं छोड़ सकता है और इस्लामाबाद के सड़क रास्तों को कंटेनर की मदद से बंद कर दिया गया है।  जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में डालने के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। जिसका मतलब साफ है कि यह लोग अभी पाकिस्तान नहीं छोड़ सकते हैं। नेशनल असेंबली के बाहर इमरान खान के समर्थकों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘हम छीनकर लेंगे आजादी, है हक हमारी आजादी’ के नारे लगाए। पीटीआई सांसदों के नेशनल असेंबली छोड़कर जाने के बाद फवाद चौधरी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए दुखद दिन है… लुटेरों की घर वापसी हुई और एक अच्छे इंसान को घर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button