शिवसेना भवन के सामने लगाया गया लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा का होगा पाठ
महाराष्ट्र। लाउडस्पीकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने रामनवमी के मौके पर शिवसेना भवन के बाहर लाउडस्पीकर लगाय है और हनुमान चालीसा बजाने की घोषणा कर दी है। एमएनएस द्वारा साझा की गई इस जानकारी के अनुसार, आज यानि रामनवमी के दिन को ही हनुमान चालीसा के पाठ के लिए चुना गया है।शिवसेना ऑफिस के पास एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा लाउडस्पीकर लगाने के बाद से शिवसेना भवन के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि, मस्जिदों में लाउडस्पीकर को लेकर आवाज उठाने के बाद एमएनएस ने शिवसेना भवन के सामने पोस्टर लगाया था। उल्लेखनीय है कि, 2 अप्रैल को राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। वहीं राज ठाकरे ने एक रैली में कहा था कि, मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते है? अगर इस पर रोक नहीं लगाया गया तो तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि, मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं।मुझे अपने धर्म पर गर्व है।’