जीटीबी एन्क्लेव इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े टेंट कारोबारी को गोलियों से भूना
नई दिल्ली। थाना जीटीबी एन्क्लेव इलाके में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक टेंट कारोबारी पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पवन गोयल के रूप में हुई है। वह दिव्यांग थे। वारदात के वक्त कारोबारी अपने आफिस से घर जा रहे थे, रास्ते में ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बदमाशों की पहचान करने के लिए पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार पवन गोयल अपने परिवार के साथ जनता फ्लैट में रहते थे। परिवार में पत्नी व दो बच्चों के अलावा अन्य सदस्य हैं। पवन का जीटीबी एन्क्लेव में टेंट का कारोबार था। बुधवार शाम को यह अपने आफिस से स्कूटी से घर जा रहे थे, जब वह ताहिरपुर स्थित ग्रीन फिल्ड स्कूल के पास पहुंचे।
उसी दौरान कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनपर गोलियां बरसा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्या से इलाके में दहशत फैली हुई है। पुलिस उनके परिवार और टेंट कारोबार से उनके साथ जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस को जांच के पता चला कि पवन की प्रेम साहू नाम के टेंट कारोबारी से पुरानी रंजिश चल रही है। वर्ष 2012 पवन और प्रेम साहू के बीच गोलियां चली थी। इसमें प्रेम का भाई रिंकू गोली लगने से घायल हुआ था।, डाक्टरों को उसके पैर काटना पड़ा था। जबकि पवन भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस को आशंका है कि इसी रंजिश के चलते पवन की हत्या हुई है।