प्याज की कट्टों की आड़ में नशे का कारोबार, पंजाब के रास्ते जोधपुर जा रहा था डोडा पोस्त
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है । लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई की जा रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने प्याज की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया है। ये दोनों जोधपुर से अवैध डोडा पोस्त को श्रीगंगानगर के रास्ते पंजाब ले जा रहे थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में प्याज की आड़ में पोस्त की तस्करी का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका गया, जिसमें प्याज की बोरिया लदी हुई थीं। तलाशी लेने पर ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में 89 किलो अवैध डोडा पास्त बरामद हुआ।चालक और परिचालक बुधराम और विकास निवासी कानसर थाना बाप जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बाप में ही किसी व्यक्ति से पोस्त लिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक में लदा प्याज पंजाब ले जाया जा रहा था।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकाबला दर्ज
इनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मुकदमे की आगे की जांच राजियासर थाना प्रभारी पवन कुमार कर रहे है। दोनों को आज अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। साथ ही मुख्य सरगना की जानकारी हासिल की जाएगी। गौरतलब है कि पंजाब में डोडा पोस्त श्रीगंगानगर के रास्ते ले जाने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।बीकानेर रेंज के नव नियुक्त आईजी औमप्रकाश ने पूरे संभाग में ही पुलिस को नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दे रखे हैं।