सान्या मल्होत्रा ने की अपनी नयी फिल्म ‘कटहल’ की घोषणा
दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा का करियर इस समय पीक पर चल रहा है। उनकी फिल्में बैक-टू-बैक ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। अभिनेत्री ने अब नेटफ्लिक्स के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘कटहल’ की घोषणा की है। महिला प्रधान फिल्म यशवर्धन मिश्रा का निर्देशन है, जिन्होंने अनुभवी लेखक अशोक मिश्रा के साथ फिल्म को भी लिखा है। अनंत जोशी फिल्म में सान्या के साथ नजर आएंगे। फिल्म का टीजर जारी करके इस बारे में जानकारी दी गयी है। सान्या मल्होत्रा, जो हाल ही में 30 साल की हुई हैं, नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म ‘कटहल’ में नजर आएंगी। एक छोटे से शहर में स्थापित कटहल एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं। सान्या मल्होत्रा द्वारा अभिनीत महिमा नाम की एक युवा पुलिस अधिकारी खुद को साबित करने के लिए इस विचित्र मामले को सुलझाने के लिए अडिग है। फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की सिख एंटरटेनमेंट और बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड द्वारा समर्थित है।