दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज, अब ‘दिल्ली टूरिज्म ऐप’ से रिचार्ज होगा मेट्रो कार्ड
नई दिल्ली डेस्क। दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (डीटीटीडीसी) के ‘देखो मेरी दिल्ली’ ऐप के जरिये मेट्रो कार्ड भी रिचार्ज कर पाएंगे। इस ऐप को बीते साल सितंबर महीने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया था। दिल्ली आने वाले टूरिस्ट्स की सुविधा के लिए ये ऐप बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट ऐप से अपने मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं, जिसमें किराया और रूट की डिटेल भी मिलेगी। इसके लिए टूरिस्ट को ऐप के ‘ट्रेवल विदइन दिल्ली’ सेक्शन में जाना होगा। जिसके के बाद मेट्रो टैब का ऑप्शन आएगा। उसे क्लिक करते ही रिचार्ज का ऑप्शन आएगा। एक क्लिक के बाद रिचार्ज हो जाएगा। दरअसल, यह ऐप्लीकेशन डीएमआरसी की वेबसाइट से लिंक किया गया है।
विदेशी टूरिस्टों को मिलेगा फायदा
अधिकारियों की मानें तो मोबाइल ऐप्लिकेशन विदेशी टूरिस्ट और उन लोगों के लिए भी यूजफुल होगा जो दिल्ली मेट्रो रिचार्ज ऑप्शन या किराया और रूट्स डिटेल के ऑनलाइन मोड से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं। इसके साथ इस ऐप के जरिये 5 किलोमीटर के दायरे के अंदर रेस्टोरेंट्स, ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों के साथ अन्य जानकारियां भी मिल सकेंगी। इससे टूरिस्ट को भटकना नहीं पड़ेगा।
दिल्ली घूमना हो जाएगा आसान
दिल्ली टूरिज्स से जुड़े अधिकारी का कहना है कि इस ऐप के जरिये टूरिस्ट दिल्ली के भीतर अपनी पूरी यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं। यह सुविधा यूजर्स को दिल्ली के टूरिस्ट प्लेस की खोज करते हुए ऐप के माध्यम से अपने मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने की परेशानी मुक्त सुविधा प्रदान करके उनके पर्यटन अनुभव को बढ़ाने में सक्षम बनाती है।”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा विश्व पर्यटन दिवस पर इस ऐप को लॉन्च किया था। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि ‘दिल्ली घूमने आने वाले सभी पर्यटकों के लिए हमने एक शानदार ऐप तैयार किया है, जिसके माध्यम से पर्यटक अपनी दिल्ली यात्रा को और भी बढ़िया तरीके से प्लान कर सकेंगे। इस ऐप में टिकट बुकिंग से लेकर मैप नेविगेशन और पर्यटन स्थलों के वर्चुअल वीडियो टूर जैसी बहुत सारी सुविधाएं हैं।’