नोएडा में पिता-पुत्र ने एसीपी कार्यालय पर खुद के ऊपर कैरोसिन छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास
नोएडा। चोरी के मामले में आरोपितों के खिलाफ आठ माह बाद भी कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए बुधवार देर शाम कोतवाली क्षेत्र निवासी पिता-पुत्र ने एसीपी एक कार्यालय पर कैरोसिन छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कैरोसिन छीन लिया। पुलिस ने पिता और पुत्र सहित कुल तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी निवासी रविंद्र यादव ने बीते साल 17 जुलाई को अपने रिश्तेदार के खिलाफ चोरी की फर्जी एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें विवेचक द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगाई जा चुकी है। बुधवार शाम सात बजे के करीब रविंद्र और उसके बेटे कालू ने एसीपी दफ्तर पर खुद के ऊपर कैरोसिन छिड़क लिया।
वहीं पुलिस का कहना है कि अनावश्यक दबाव बनाने के लिए पूर्व नियोजित रणनीति के तहत पिता और पुत्र ने खुद के ऊपर कैरोसिन छिड़का और उसकी वीडियो बनवाई। एडीसीपी इलामारन ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों को काउंसलिंग के बाद वापस भेज दिया जाएगा। चोरी का मामला फर्जी पाए जाने के बाद भी रविंद्र और उसके बेटे रिश्तेदारों पर कार्रवाई करने का दबाव बना रहे थे। वहीं इस मामले में पीड़ित रविंद्र के पुत्र सौरभ ने बताया कि इस मामले में दो आरोपित युवक सोनू और मोनू के खिलाफ नामजद शिकायत की गई थी, मगर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।