बागपत में सिरफिरे आशिक ने युवती की सरेबाजार गला रेतकर की हत्या
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार को एक तरफा प्यार में बीए की छात्रा की गर्दन रेतकर और कई जगह चाक़ू मारकर हत्या कर दी। युवक वारदात को अंजाम देकर कोतवाली पहुंच गया और घटना में प्रयुक्त चाक़ू पुलिस को सौंप दिया। बागपत के झंकार गली निवासी नैन सिंह यमुना इंटर कालेज में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। उनकी बेटी 20 वर्षीय दीपा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। दीपा बाजार से सामान की खरीदारी करके वापस घर लौट रही थी। गुरुद्वारे वाली गली में पहुंचने पर नगर के ही युवक रिंकू ने उसकी गर्दन समेत कई जगह चाक़ू मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी मौत हो गई। वहीं आरोपी युवक खुद ही कोतवाली पहुंच गया और पुलिस को घटना में प्रयुक्त चाक़ू सौंप दिया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हुई। सीओ अनुज कुमार मिश्र ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। सीओ का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के पिता ने बताया कि युवक ने 22 फरवरी को घर पर पहुंचकर धमकी दी थी कि दीपा की उसके साथ शादी नहीं की तो वह दीपा का कत्ल कर देगा।