रेल ई-टिकटों के अवैध कारोबार का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
नोएडा ब्यूरो। विभिन्न आईडी का इस्तेमाल कर रेल की ई-टिकटों का अवैध कारोबार करने के मामले में रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) ने साइबर कैफे व फुटवियर दुकान के संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 19 हजार रुपये, कंप्यूटर, प्रिंटर, सीपीयू, पेटीएम स्वाइप मशीन, मोबाइल, चेक बुक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। मामले में एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी के कंप्यूटर की जांच में सात वर्ष में विभिन्न आईडी के जरिये 80 लाख रुपये के टिकट बनाने की जानकारी मिली है। प्रत्येक टिकट पर आरोपी ज्यादा पैसे लेकर मोटी कमाई कर रहे थे। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि रेल की ई-टिकटों के अवैध कारोबार की शिकायत मिली थी। प्रयागराज के महानिरीक्षक के आदेश पर जांच शुरू कराई गई थी। इसके लिए स्पेशल मोबाइल ट्रैकिंग ऐप से यूजर आईडी में दिए गए पैसेंजर मोबाइल नंबर को ट्रैक किया गया। जांच में पाया गया कि 2015 में एक दुकान का फोटो अपलोड किया गया था। स्पेशल ऐप से मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन किया गया। इसके बाद दुकान की लोकेशन का पता लगाया तो क्रिकेट ग्राउंड सूरजपुर की लोकेशन मिली और पवन फुटवियर दुकान के नाम की आईडी में दिए गए मोबाइल नंबर से लिंक का पता चला। दुकान से एजेंट आईडी की आड़ में आरोपी विभिन्न पर्सनल यूजर आईडी से भी टिकट बनाकर बेच रहे थे। आरपीएफ पुलिस व स्पेशल सेल ने मंगलवार को छापा मारकर ध्रुव कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि साथी राकेश कुमार फरार हो गया। आरोपियों के कंप्यूटर को चेक करने पर 4 एजेंट आईडी व 33 पर्सनल यूजर आईडी का पता चला।