अफ्रीकन महिला प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई ड्रग्स भरे 60 कैप्सूल
जयपुर,(राजस्थान)। राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला को ड्रग तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। आरोपी महिला अफ्रीका की रहने वाली है। वह अपने प्राइवेट पार्ट से 60 ड्रग्स भरे कैप्सूल छिपाकर लाई थी। शनिवार देर रात महिला जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। यहां जांच के दौरान डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने महिला को पकड़ लिया। यहां से उसे सवाई मानसिंह अस्तपाल ले जाया गया। डॉक्टरों की टीम ने तस्कर महिला के प्राइवेट पार्ट से 60 कैप्सूल निकाले हैं। अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा की रहने वाली इस महिला का नाम अमानी हैवेंस लोपेज बताया जा रहा है। यह शारजाह से फ्लाइट लेकर शनिवार देर रात करीब तीन बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी। उसके पाइवेट पार्ट से 60 कैप्सूल निकले हैं। इन कैप्सूल में मिले दो किलो से ज्यादा ड्रग्स की कीमत 16 करोड़ बताई जा रही है। सवाई मानसिंह अस्तपाल में भर्ती महिला के स्वास्थ्य पर डॉक्टर लगातार नजर बनाए हुए हैं।