रेलिग पर खड़े होकर बाहर से खिड़की साफ करने का वीडियो वायरल

गाजियाबाद ब्यूरो। इंदिरापुरम के शिप्रा रिवेरा सोसायटी में चौथी मंजिल पर खिड़की का शीशा साफ करने के लिए एक महिला के खुद की जान खतरे में डाल दी। लापरवाही का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बालकनी की रेलिग पर खड़ी होकर महिला बाहर से खिड़की साफ करती दिखाई दे रही है। इस मामले में सोसायटी के रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) की ओर से नोटिस जारी कर लोगों से इस तरीके की लापरवाही न करने के की अपील की है। वीडियो में दिख रही महिला हाल ही में शिप्रा रिवेरा सोसायटी के ए – ब्लाक में किराये पर शिफ्ट हुई है। रविवार दोपहर करीब दो बजे महिला ने बालकनी में लगी शीशे की खिड़को को पहले अंदर से साफ किया। इसके बाद महिला बालकनी की पतली सी रेलिग पर खड़ी होकर खिड़की के कांच को बाहर से साफ करने लगी। यह देख अन्य फ्लैटों के लोग चौक गए। सामने के फ्लैट में रहने वाली श्रुति सिंह ने महिला को आवाज दी लेकिन महिला को सुनाई नहीं दिया। श्रुति को लगा कि यदि वह तेजी से आवाज देंगी और महिला का ध्यान भटका तो हादसा हो सकता है। लोगों ने महिला की इस लापरवाही का वीडियो भी बनाया।

बालकनी में लगी कांच की खिड़की का फ्रेम एल्युमिनियम से बना हुआ है। इस फ्रेम को कील से दीवारों पर फिट किया गया है। वीडियो में दिख रही महिला ने रेलिग पर खड़े होकर एक हाथ से सफाई करती दिख रही है। दूसरे हाथ से खिड़की का सहारा लिया हुआ है, जो खिड़की उखड़ भी सकती थी। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया।

शिप्रा रिवेरा सोसायटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शिशिर कानूनगो का कहना है कि नोटिस जारी कर लोगों से इस तरह की लापरवाही न करने को कहा गया है। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। जल्द ही महिला से भी मुलाकात कर भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने को कहा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button