क्‍या संजना और सिड केडी के हमले से बच पायेंगे?

सोनी सब के ‘ज़िद्दी दिल-माने ना’ में एक गंभीर मोड़ आने वाला है। सिड (कुणाल करण कपूर) और लड़कियों की भागने में मदद करते समय संजना (दिलजोत छाबरा) को केडी (विजे भाटिया) पकड़ लेता है। इसके बाद कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे शो के दर्शक चौंक जायेंगे, क्‍योंकि सिड और संजना की जिंदगी हमेशा के लिये बदल जायेगी। दर्शकों के लिये यह देखना दिलचस्‍प होगा कि केडी क्‍या करने वाला है और उसके दुष्‍ट कारनामों का क्‍या परिणाम होगा।

ऐसे डरावने माहौल में भी सिड और संजना एकसाथ कुछ प्‍यार भरे पल बिताते हैं और कुंदन (अंगद हसीजा) और केडी की मौजूदगी में एक-दूसरे से अपने प्‍यार का इजहार करते हैं। केडी कुंदन से कहता है कि वह संजना को या तो जान से मार दे या फिर दूसरी लड़कियों के साथ उसे भी बेच दे। कुंदन संजना को बेचने के लिये तैयार हो जाता है और केडी की इजाजत से अगवा की गई बाकी लड़कियों के साथ उसे भी नीलामी वाली जगह पर ले जाता है।

संजना के साथ अब क्‍या होगा ? संजना इस हालात से कैसे बाहर आ पायेगी ?

दिलजोत छाबड़ा, जोकि संजना का किरदार निभा रही है, ने कहा, ”’संजना एक मजबूत इरादों वाली लड़की है, पर अब जबकि वह दो पुरुषों के नियंत्रण में है तो उसे बहुत गुस्‍सा आ रहा है। यह पूरा सीक्‍वेंस बेहद भावनात्‍मक है। एक ओर सिड को गोली मार दी गई है वहीं दूसरी ओर ये लड़कियां हैं, जिनका अपहरण किया गया है। इस पूरे सीक्‍वेंस की शूटिंग करने के लिये मुझे इन्‍हें भावनात्‍मक रूप से बेहतर तरीके से करने के लिये खुद को तैयार करना पड़ा। मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और इसे असली दिखाने के लिये अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है। संजना एक फाइटर है और वह हर हाल में इस स्थिति से बाहर निकलेगी। वह आगे क्‍या करने वाली है, यह जानने के लिये शो देखते रहिये।

देखते रहिये ज़िद्दी दिल-माने ना‘, सोमवार से शनिवार रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button