मथुरा में मिट्टी का टीला ढहने से 3 की मौत, खुदाई के दौरान 7 मकान भरभराकर जमीन में धंसे, कई मलबे में फंसे

3 killed in Mathura due to collapse of earthen mound, 7 houses collapsed during excavation, many trapped in the debris

मथुरा/उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शाहगंज इलाके में मिट्टी का बड़ा टीला धंस जाने की वजह से 7 मकान गिर गए। बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंस गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा है।
मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र में शाहगंज दरवाजे के पास यह हादसा हुआ है। यहां टीले की मिट्टी धंस जाने से उस पर बने करीब 7 मकान के हिस्से गिर गए। इससे वहां के निवासी और काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए हैं। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर डीएम चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि टीले के चारों तरफ दीवार का निर्माण किया जा रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के समय में मिट्टी ना धंसे। यही काम आज भी चल रहा था लेकिन अचानक टीला धसक गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।
राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। अब तक 3 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मलबे के नीचे कुछ और लोग दबे हो सकते हैं। मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के इंतजाम किए गए हैं। बचाव कार्यों में कोई बाधा न आए, इसके लिए तैयारी की गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button