अब चलती ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी एटीएम की सुविधा, रेलवे ने शुरू किए प्रयोग

Now passengers will get ATM facility in running trains, Railways has started experiment

नेशनल डेस्क। देश में पहली बार ट्रेन के अंदर लगाए गए एटीएम का मंगलवार को सफल परीक्षण पूरा हो गया। मनमाड (नासिक) और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में लगाई गई यह मशीन यात्रियों को ट्रेन के चलते समय नकदी निकालने की सुविधा देती है। भारतीय रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, इगतपुरी और कसारा के बीच नेटवर्क में कुछ समय की कमी को छोड़कर ट्रायल सुचारू रूप से चला। यह खंड सुरंगों और सीमित मोबाइल कवरेज के कारण खराब सिग्नल के लिए जाना जाता है।
एटीएम को रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच साझेदारी के माध्यम से अभिनव और गैर-किराया राजस्व विचार योजना के तहत पेश किया गया था। भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने कहा, “परिणाम अच्छे रहे। “लोग अब चलती ट्रेन में नकदी निकाल सकेंगे। हम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे। पांडे ने कहा, “ट्रेनों में एटीएम लगाने का विचार सबसे पहले भुसावल मंडल द्वारा आयोजित एक इन्फ्राइस बैठक के दौरान सामने आया था। जब प्रस्ताव आया तो हमने तुरंत इसके तौर-तरीकों पर चर्चा की।”
एटीएम को एसी कोच में लगाया गया है, लेकिन इसका उपयोग ट्रेन के सभी यात्री कर सकते हैं, क्योंकि पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोच वेस्टिब्यूल के माध्यम से जुड़े हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोच में आवश्यक बदलाव मनमाड रेलवे वर्कशॉप में किया गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और पड़ोसी नासिक जिले के मनमाड जंक्शन के बीच रोजाना चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस अपनी एक तरफ की यात्रा करीब 4.35 घंटे में पूरी करती है। इंटरसिटी यात्रा के लिए सुविधाजनक समय के कारण यह इस रूट की लोकप्रिय ट्रेनों में से एक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button