मेरठ में पत्नी मुस्कान ने चाकू से दिल को चीर डाला, सौरभ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे

In Meerut, wife Muskan stabbed his heart with a knife, hair-raising revelations in Saurabh's postmortem report

मेरठ/उत्तर प्रदेश। मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत के पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि उनकी किस अत्यंत क्रूरता से हत्या की गई थी। उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उनके शव के कई टुकड़े किए थे। पोस्टमॉर्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत है। उन्होंने कहा कि एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे।पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि मुस्कान ने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा। उन्होंने बताया कि सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया। उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया है।
वहीं, पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट डालकर उसमें ऊपर तक पानी भरा गया था। उन्होंने बताया कि इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था और हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया और फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था। पुलिस के अनुसार सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी और कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button