ताज देखने पहुंचा शिव वेशधारी…स्मारक पर हंगामा, त्रिशूल-डमरू बाहर रखवाकर दिया प्रवेश

Shiva dressed as a man came to see Taj Mahal... commotion at the monument, he was allowed entry after keeping his trident and damru outside

आगरा/उत्तर प्रदेश। भगवान शिव की वेशभूषा में घूमने निकले मध्य प्रदेश के नर्मदा घाट के आदिदेव शनिवार को ताजमहल पहुंचे। उन्हें प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के दौरान रोक दिया गया। सीआईएसएफ ने आधा घंटे तक उनसे पूछताछ की। बहस और हंगामा होने पर उन्हें प्रवेश करने दिया गया, लेकिन त्रिशूल और डमरू बाहर ही रखवा दिया गया।
ताजमहल में शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश के आदिदेव ने टिकट खरीदा और पूर्वी गेट से अंदर जाने के लिए कतार में पहुंचे। सीआईएसएफ जवानों ने उन्हें प्रवेश करने से रोक दिया। सीआईएसएफ का कहना था कि वह ऐसे वेश में ताज के अंदर नहीं जा सकते। बहस होने पर उन्हें त्रिशूल, डमरू और शृंगी बाहर रखने को कहा गया।
उधर, आदिदेव का कहना है कि ताजमहल देश की धरोहर है, उसे देखने के लिए विभिन्न संस्कृतियों, वेशभूषा के लोग आते हैं, ऐसी रोकटोक ठीक नहीं। कोई गाइडलाइन है तो एएसआई दिखाए। आदिदेव को ताज में देखकर पर्यटकों ने उनके साथ सेंट्रल टैंक पर फोटो खिंचवाए। आदिदेव ने कहा कि ताज को लेकर जो संदेह जताए जा रहे हैं, उसमें सत्य जल्द ही सामने आएगा।
ताजमहल में शनिवार को सैलानियों की भीड़ उमड़ी। होली की छुट्टियों में घर आए लोगों ने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। शनिवार को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने ताज का दीदार किया। पश्चिमी गेट पर भीड़ ज्यादा रही, वहीं गोल्फ कार्ट के ड्राइवरों के अवकाश से पूर्वी गेट पर लोगों काे दिक्कत हुई। लोग शिल्पग्राम से ताज के पूर्वी गेट तक पैदल ही चलकर पहुंचे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button