फतेहपुर में कार का टायर फटने से डिवाइडर से टकराई कार, तीन श्रद्धालु घायल

In Fatehpur, a car hit a divider after its tyre burst, three devotees injured

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश। महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार का टायर फटने से कार डिवाइडर में टकराकर पलट गई। जिससे तीन श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा देख आसपास के ग्रामीण व सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
हरियाणा के भिवानी जिला क्षेत्र के तोशाम निवासी श्याम सुंदर पुत्र संजय कुमार, पारिवारिक राहुल पुत्र सोताश, सतीश पुत्र गुरुग्राम एक साथ कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। सुबह लगभग दस बजे जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के बीवी हॉट के पास पहुंचे तो कार का अगला टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराकर पलट गई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे में पलटी हुई कार को पुलिस ने हाइड्रा की मदद से हाईवे से बाहर करवा कर आवागमन चालू कराया। थानाअध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि कार का टायर फटने से हादसा हुआ है।हादसे में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button