तमिलनाडु में बेपटरी हुई पैसेंजर ट्रेन, लोको पायलट की सूझबूझ से बची सैकड़ों यात्रियों की जान
Passenger train derailed in Tamil Nadu, hundreds of passengers' lives were saved due to the presence of mind of the loco pilot
चेन्नई/एजेंसी। तमिलनाडु में पुडुचेरी जाने वाली मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन का एक डिब्बा विल्लुपुरम के पास पटरी से उतर गया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । लोको पायलट ने इसे देख लिया और तुरंत ट्रेन रोक दी। कोई भी घायल नहीं हुआ और लगभग 3 घंटे में यातायात बहाल कर दिया गया, अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरने का कारण जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा, जिसके आदेश दे दिए गए हैं। जब लगभग 500 यात्रियों के साथ विल्लुपुरम-पुडुचेरी ट्रेन, सुबह 5.25 बजे विल्लुपुरम से प्रस्थान करने के तुरंत बाद, एक मोड़ पार कर रही थी, एक कोच पटरी से उतर गया और लोको पायलट ने तेजी से ट्रेन रोक दी। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर ट्रेन सेवाएं सुबह 8.30 बजे तक बाधित रहीं। विल्लुपुरम-पुडुचेरी मेमू लगभग 38 किमी की दूरी तय करने वाली एक छोटी दूरी की ट्रेन है।
रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और पटरी से उतरी ट्रेन की मरम्मत के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले तमिलनाडु के कावराईपेट्टई के पास एक ट्रेन हादसा हुआ था। यहां कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) के 12 डिब्बे रात करीब साढ़े आठ बजे मालगाड़ी से टकराने के बाद बेपटरी हो गए।
हादसे में 19 यात्रियों को चोट आई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच दक्षिण रेलवे ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है।