अलीगढ़ में जज से तंग आकर आत्महत्या करने रेल की पटरी पर बैठ गया दरोगा
In Aligarh, a police inspector got fed up with the judge and sat on the railway track to commit suicide
अलीगढ़/उत्तर प्रदेश। अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा न्यायालय में जज के दुर्व्यवहार से इतना आहत हुआ कि आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। गनीमत रही कि ट्रैक पर किसी ट्रेन के आने से पहले इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने नाराज दारोगा को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे रेलवे ट्रैक से उठाकर वापस लाए। अब घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी में सचिन कुमार उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। सचिन कुमार का कहना है कि बीते दिन वह पांच बाइक चोरों को लेकर न्यायालय में रिमांड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गया था। चोरों से सात बाइकें भी बरामद हुई थीं।
जज साहब 5 बजे न्यायालय में आए. इसके बाद उसके द्वारा रिमाण्ड हेतु सभी अभिलेख प्रस्तुत करते हुए याचना की गई, लेकिन जज साहब भड़क गये और बोले फर्जी अभियुक्तों को लेकर आए हो। सचिन कुमार का आरोप है कि जज साहब ने 10 बजे तक उसे अदालत में रोके रखा और हर 10 मिनट बाद उसे जमकर फटकार लगाई और कहा कि मुल्जिमों को फर्जी पकड़कर लाए हो। सचिन कुमार का आरोप है कि जज की अभद्रता और धमकियों से आहत होकर वह अपनी आत्महत्या के लिए रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा और पटरियों पर बैठ गया। इसकी जानकारी जब थाने की पुलिस को हुई, तो अन्य पुलिसकर्मी दौड़े-दौड़े रेलवे ट्रैक पर पहुंचे. यहां उन्होंने सचिन कुमार को समझा-बुझाकर शांत किया और वापस लेकर चले गये।