गाजियाबाद में ई-रिक्शा बैन का असर, हापुड़ रोड पर स्मूद हुआ ट्रैफिक, 36 का चालान
Effect of e-rickshaw ban in Ghaziabad, traffic smoothened on Hapur Road, 36 challaned
गाजियाबाद। गाजियाबाद में हापुड़ रोड पर पुराने बस अड्डे से डासना फ्लाईओवर तक ई-रिक्शों को बैन कर दिया गया है। इसके बाद ई-रिक्शों को अंदर की सड़कों पर भेजा गया। वहीं, ई-रिक्शे हटने से हापुड़ रोड पर ट्रैफिक पहले की तुलना में सामान्य रहा। इस दौरान पुलिस ने जानकारी देने के बाद भी प्रतिबंधित मार्ग पर आए ई-रिक्शों का चालान किया। एडीसीपी ट्रैफिक पीयूष सिंह ने बताया कि सोमवार को पहले दिन 36 ई-रिक्शों के खिलाफ एक्शन लिया गया। ई-रिक्शा चालकों को नए नियमों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है।
ई-रिक्शों पर प्रतिबंध का पालन करवाने के लिए 21 पॉइंट पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी। उन सभी पॉइंट पर पुलिस मौजूद थी, जहां से ई-रिक्शों की एंट्री होती है। दूसरी तरफ, पूरे रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस की 4 ट्रैफिक मोबाइल मूवमेंट करती रहीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन ही रास्ते में बहुत कम ई-रिक्शे रहे। वहीं, इस दौरान उनके कॉलोनियों में जाने से लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिली है।
इस दौरान हापुड़ रोड के ज्यादातर पॉइंट पर ई-रिक्शे हटने से लोगों को परेशानी नहीं हुई। सवारियों को पहले की तरह ऑटो की सुविधा मिली। ऐसे में ई-रिक्शे हटने का असर नहीं पड़ा। वहीं, पुलिस ने अभी हापुड़ मोड़ से पुराने बस अड्डे को प्लान में शामिल नहीं किया है। इससे मेट्रो स्टेशन तक जाने वालों को भी परेशानी नहीं हुई।