जूलरी शोरूम पर फायरिंग कर मांगी थी 1 करोड़ की रंगदारी, दिल्ली पुलिस ने टीचर समेत चार को किया गिरफ्तार

1 crore extortion money was demanded by firing at a jewellery showroom, Delhi Police arrested four people including a teacher

नई दिल्ली। मुखर्जी नगर में एक जाने-माने जूलरी शोरूम पर रंगदारी के लिए फायरिंग के मामले में स्पेशल सेल ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कथित तौर पर गैंगस्टर नीरज बवाना, नवीन बाली, बंबीहा और भोला के नाम पर फायरिंग करते हुए एक करोड़ की रंगदारी की पर्ची फेंकी थी। चार आरोपियों में एक टीचर है, जबकि दूसरा नेशनल लेवल का साइक्लिस्ट है। सेल ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार, मोबाइल फोन, गांधी विहार इलाके से चोरी की अपाचे बाइक बरामद की है।
स्पेशल सेल डीसीपी मनोज सी के मुताबिक, 24 अगस्त को मुखर्जी नगर में एक जूलरी शोरूम के बाहर फायरिंग के साथ ही धमकी भरी पर्ची फेंकी गई थी, जिसमें एक करोड़ की रंगदारी मांग गई। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट पहने एक युवक को कई राउंड फायरिंग करते हुए देखा गया। एक अन्य क्लिप में संदिग्ध को अपने सहयोगी के साथ सफेद अपाचे बाइक पर घटनास्थल से भागते देखा गया। घटना के तुरंत बाद दुकान मालिक को प्रोटेक्शन मनी के लिए धमकी भरा फोन भी आया। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।
लोकल पुलिस के अलावा, अपने लेवल पर स्पेशल सेल की टीम भी पड़ताल में जुट गई। 28 अगस्त को सेल की टीम ने सबसे पहले दो संदिग्धों की लोकेशन ट्रेस करते हुए पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी निक्की बिधूड़ी (जो शूटर के साथ सफेद अपाचे बाइक पर क्राइम सीन) तक गया था, मथुरा निवासी हेमंत (इसने रंगदारी की कॉल के लिए फर्जी आईडी के तहत सिम कार्ड का इंतजाम किया था)। दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने गिरोह के साथ जूलरी शोरूम पर फायरिंग कर रंगदारी की साजिश रची थी। सेल की टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर आखिरकार हापुड़ निवासी फायरिंग करने वाले आकाश उर्फ कातिल और साजिश को अंजाम देने में मुख्य सूत्रधार ग्रेटर नोएडा निवासी हरेंद्र उर्फ केडी को गिरफ्तार कर लिया। सेल का कहना है कि निक्की बिधूड़ी और हेमंत की गिरफ्तारी के बाद ये दोनों अपने मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट करके अंडरग्राउंड हो गए थे।
आरोपियों ने रंगदारी के लिए पहले दिल्ली/एनसीआर में बड़े जूलरी शोरूम की रेकी की। जब टारगेट फिक्स कर लिया, इन्होंने एक बाइक चोरी की। फर्जी आईडी पर एक सिम कार्ड हासिल किया। घटना के दिन आकाश उर्फ कातिल और निक्की बिधूड़ी बाइक से मुखर्जी नगर पहुंचे। निक्की ने जूलरी शोरूम के सामने बाइक खड़ी की। जबकि आकाश ने फायरिंग की। छानबीन में पता चला कि आकाश 12वीं क्लास ड्रॉपआउट है। यह छोटे-मोटे क्राइम में शामिल हो गया। 2021 में दिल्ली के एक लूट मामले में गिरफ्तार किया गया। मंडोली जेल में हिरासत के दौरान यह कई कुख्यात गैंगस्टरों से मिला। जमानत पर रिहा होने पर इसने सोशल मीडिया पर इन गैंगस्टरों को फॉलो किया।
आरोपी निक्की बिधूड़ी ने 12वीं तक पढ़ाई मेरठ में की है। वह ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में ड्राइवर की नौकरी करने लगा। दो महीने पहले नौकरी छूट गई। हरेंद्र और हेमंत के संपर्क में आया। हरेंद्र राजनीति विज्ञान में एमए है और पेशे से टीचर है। इसके मन में अंडरवर्ल्ड के लिए दिलचस्पी जगने लगी। इसी की वजह से दो बार गिरफ्तार होना पड़ा। जबकि हेमंत बीएससी कर चुका है। वह नैशनल लेवल का साइक्लिस्ट है। वह भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। मंडोली जेल में हेमंत की मुलाकात कई कुख्यात गैंगस्टरों से हुई, जिनमें जग्गू भगवानपुरिया, संपत नेहरा, विजय मान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button