तीन साल पहले अफगानिस्तान में फंसे ब्रिटिश यूट्यूबर ने उड़ाया भारतीयों का मजाक
British YouTuber trapped in Afghanistan three years ago made fun of Indians
लंदन/एजेंसी। ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पर भारतीयों का मजाक बनाते हुए एक के बाद एक कई नस्लवादी टिप्पणियां की हैं। साथ ही भारत का मजाक बनाते हुए कहा कि वो इंडिया पर परमाणु बम गिरा देगा। भारतीयों के प्रति अपनी असंवेदनशील नस्लवादी टिप्पणियों के लिए माइल्स को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बार उन्होंने ना सिर्फ भारतीयों पर नस्लवादी कमेंट किए हैं बल्कि इसके खिलाफ बोलने वाले लोगों का भी मजाक बनाया है। माइल्स अपनी टिप्पणी पर खेद जताने की जगह उनसे सवाल पूछने वालों के लिए भी खराब भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय राउटलेज 2021 में उन ब्रिटिश छात्रों में शामिल थे, जो तालिबान के कब्जे के दौरान अफगानिस्तान में फंस गए थे। माइल्स रूटलेज अपने यूट्यूब चैनल ‘लॉर्ड माइल्स’ पर अपने कंटेंट के लिए पहले भी चर्चा में आते रहे हैं। माइल्स ने मंगलवार को सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा जब उन्होंने एक स्क्रीनशॉट साझा करके भारतीयों के खिलाफ नस्लवादी पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक गुमनाम एक्स यूजर को भारतीय कहते हुए उन्होंने लिखा, ‘भारतीय मुझे खोजने की धमकी देते हैं लेकिन यह उन पर उल्टा पड़ता है। तुम नहीं लेकिन मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा और फिर तुम्हें मांगते हुए वीडियो बनाना होगा।’
रूटलेज ने अपने वीडियो में भारतीयों के बात करने के तरीके का भी मजाक उड़ाया और एक अलग ट्वीट में भारत का मजाक बनाते हुए परमाणु हथियार लॉन्च करने की धमकी दी। रूटलेज ने लिखा, ‘जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा तो मैं ब्रिटिश हितों और मामलों में हस्तक्षेप करने वाली किसी भी विदेशी शक्ति को स्पष्ट चेतावनी के रूप में परमाणु साइलो खोलूंगा। मैं बड़ी घटनाओं के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं छोटे से छोटे उल्लंघन पर पूरे देश पर परमाणु हमला कर दूंगा। मैं सिर्फ भारत के लिए ही न्यूक्लियर लॉन्च कर सकता हूं।’
रूटलेज की टिप्पणियों पर भारत के सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान गया तो उनका विरोध किया गया। एक यूजर ने रूटलेड पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘मानो या न मानो लेकिन मुझे भारत बिल्कुल पसंद नहीं है। मैं बिना नाम की आईडी के पीछे छुपे भारतीय को भी पहचान रहा हूं। अगर कोई ऑनलाइन आकर आपसे बदतमीजी करता है तो वह भारतीय होता है। ऐसे में मैं भारतीयों को नापसंद करता हूं।