प्रयागराज में यूट्यूबर ने वंदे भारत पटरी से उतारने को रेलवे ट्रैक पर रखे साइकिल-पत्थर व पेट्रोमैक्स, मुर्गे को टेप से चिपकाया

In Prayagraj, a YouTuber put a bicycle, stones, Petromax and a chicken on the railway track to derail Vande Bharat Express.

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यूट्यूबर ने रील पर व्यूज पाने के चक्कर में सैकड़ों यात्रियों की जिंदगी संकट में डालने की कोशिश की। वीडियो बनाते हुए युवक ने रेलवे ट्रैक पर कभी पत्थर, कभी साइकिल और कभी पेट्रौमेक्स रख दिया। इतना ही नहीं, उसने एक मुर्गे के पैर में टेप लगाकर उसे भी रेलवे ट्रैक पर रखने की कोशिश की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवक ट्रैक पर कभी छोटी साइकिल तो कभी छोटा गैस सिलेंडर और कभी गिट्टी के बड़े टुकड़े रख रहा है। इतना ही नहीं आरोपी युवक एक मुर्गे का दोनों पैर काले टेप से बांधकर रेलवे ट्रैक पर रखता नजर आ रहा है। दूसरी तरफ उसी वीडियो में वंदे भारत ट्रेन तेजी से आते हुए और आगे जाती हुए भी दिख रही है। युवक सारे सामानों को रखकर ट्रेन का इंतजार करते हुए भी दिख रहा है। कहा जा रहा है कि युवक की यह हरकत किसी बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है। यह भी हो सकता है कि वह सिर्फ रील बनाने के लिए ये सब कर रहा हो और उसे पता न हो कि जो काम वह कर रहा है वह पूरी तरह से गैर कानूनी और संगीन अपराध की श्रेणी में आता है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेलवे सुरक्षा बल और पुलिस दोनों आरोपी युवक से पूछताछ कर रहे हैं कि उसका मकसद क्या था? और वह ऐसा क्यों कर रहा था? उसके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं? रेलवे सुरक्षा बल ने संदिग्ध वीडियो बनाने और वायरल करने के आरोप में युवक के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस ने उस स्थान की भी पहचान कर ली है, जहां वीडियो शूट की गई थी। पुलिस के मुताबिक, नवाबगंज थाना क्षेत्र के लालगोपालगंज में रेलवे ट्रैक पर यह वायरल वीडियो बनाई गई है।
वीडियो बनाने वाला आरोपी युवक भी लाल गोपालगंज का ही रहने वाला है और उसका नाम गुलजार शेख है। पुलिस ने फिलहाल इतना ही बताया है कि वह 10वीं पास है और अपने मित्रों के साथ मिलकर रील बनाता है। पूरे मामले पर डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि ट्विटर पर की गई पोस्ट और यूट्यूब पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है। नवाबगंज पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को रेलवे सुरक्षा बल को आगे की जांच के लिए सुपुर्द कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button