आईएएस के नौकर के घर चोरी करने वाले पकड़े गए, लाखों के गहनों की बरामदगी पर उठे सवाल

नोएडा। नोएडा की फेज-1 थाना पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल चोरी में खुलासा किया है। यह चोरी एक आईएएस अधिकारी के नौकर के घर में हुई थी। चोरी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी हुआ सोने का हार, 101 रुद्राक्ष वाली सोने की चेन, मंगलसूत्र, अंगूठी, मांगटीका समेत अन्य सोने चांदी के गहने, महंगा कैमरा व कैश बरामद हुआ है। यह चोरी 3 दिसंबर की रात को हुई थी। पीड़ित परिवार सेक्टर-1 में बने पानी के पंप हाउस में ही रहता है, जिसके घर चोरी हुई वह नोएडा अथॉरिटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और अथॉरिटी में ही तैनात एक आईएएस के साथ तैनाती है। इसलिए पुलिस पर भी इस चोरी के खुलासे का दबाव था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनकी पहचान बदायूं निवासी अमन कुमार, दिल्ली निवासी विनीत कुमार और विवेक गुप्ता के रूप में हुई है। इनके कब्जे से चोरी की स्कूटी, सोने और चांदी के आभूषण, दो चाकू, मोबाइल और दो हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कुछ समय पहले फेज-2 थानाक्षेत्र में चालक को चाकू मारकर उसका ई-रिक्शा लूट लिया था। इस मामले में तीनों जेल भी गए थे। इसके अलावा न्यू अशोक नगर में बैट्री चोरी करने के मामले में भी तीनों जेल जा चुके हैं।
अथॉरिटी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के घर चोरी की घटना की शिकायत उनकी पत्नी प्रतिभा देवी ने पुलिस को दी थी। शिकायत में बताया था कि उनका परिवार सेक्टर-1 के पंप हाउस में बने एक कमरे में रहता है। पति संजीव गांव गए हुए थे। रात में वह बच्चों को लेकर कमरा बंद कर बगल में सोई हुई थीं। सुबह चोरी की जानकारी हुई। शिकायत में चोरी हुई जूलरी की जानकारी नहीं दी गई थी। यह कहा गया था कि इसकी सूची बनाकर बाद में पुलिस को उपलब्ध करवाई जाएगी। सिर्फ 20 हजार रुपये कैश व एक कैमरे की जानकारी दी गई थी। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर सुराग हाथ लगे। पुलिस के मुताबिक आरोपी रविवार को जब चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहे थे तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों जिस स्कूटी पर सवार थे वह भी चोरी की है।
चोरी की शिकायत के समय पहले शिकायतकर्ता ने पुलिस को चोरी गई जूलरी की तादाद के बारे में जानकारी नहीं दी थी। बदमाश पकड़े जाने के बाद लाखों रुपये की जूलरी बरामद हुई है। इस पर पुलिस ने यह भी पूछा कि जूलरी किसकी है। पीड़ित परिवार की तरफ से पुलिस को बताया गया है कि गाढ़ी कमाई की है। सोने का हार और एक सोने की रुद्राक्ष वाली चेन जिसमें 101 रुद्राक्ष बताए जा रहे हैं उसके साथ रसीद भी मिली है। यह सेक्टर-18 के एक जूलर्स की है। सोने की जूलरी में ही एक अंगूठी, दो लॉकेट एक ऊं का है दूसरा दुर्गा की मूर्ति व टॉप्स, झुमकी समेत अन्य सामान है।
चोरी में पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि वह शहर में जिस सामान की चोरी करते हैं उसे सुदूर गांवों में आधे से भी कम दाम में बेच देते हैं। ऐसा करने से पकड़े जाने की संभावना कम हो जाती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आरोपी अबतक चोरी का सामान बेच चुके हैं। चोरी का सामान बिकवाने में जो व्यक्ति मदद करता है आरोपी उसे भी रकम का कुछ हिस्सा देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button