2 बीयर के रुपए के लिए युवक को घर से उठा ले गए रेस्टोरेंट के बाउंसर
नई दिल्ली। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर में रविवार शाम एक युवक को किडनैप करने की कॉल से खलबली मच गई। जांच में पता चला कि झिलमिल स्थित एक रेस्टोरेंट के बाउंसर उठा ले गए हैं। पुलिस टीम ने महज 20 मिनट के भीतर पीड़ित दीपक (30) को सकुशल छुड़ा लिया। पुलिस ने बाउंसर प्रितोष गुप्ता (30) और लव (29) को गिरफ्तार कर लिया। रेस्टोरेंट का दावा था कि दीपक को 45 हजार रुपये देने हैं, इसलिए उसे साथ ले गए थे। दीपक सिर्फ दो बीयर के पैसे बता रहा है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि कृष्णा नगर के पंडित पार्क एरिया से दीपक को कार सवार बदमाशों के अगवा करने की कॉल रविवार शाम 4:33 बजे मिली। पुलिस को वहां दीपक की मां ऊषा रानी मिलीं, जिन्होंने झिलमिल स्थित कांच रेस्टोरेंट के बाउंसरों के बारे में बताया। पुलिस तुरंत वहां गई और दीपक को सकुशल बरामद किया। आरोपियों ने दीपक की पिटाई भी की थी। पुलिस पता कर रही है कि किडनैपिंग में रेस्टोरेंट के मालिक का भी हाथ तो नहीं था। रेस्टोरेंट और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी सीज कर लिए हैं।
पीड़ित दीपक की मां ऊषा रानी ने बताया कि बेटा सकुशल आ गया है, जो ड्राइवर का काम करता है। वो शादीशुदा है, फिलहाल कोई बच्चा नहीं है। कुछ साल पहले एक बेटा हुआ था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। उनका कहना है कि फिलहाल उनका और रेस्टोरेंट वालों के बीच समझौता हो गया है। इसलिए वो इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। पुलिस ने भी बाउंसरों को बाउंड कर फिलहाल छोड़ दिया है।