दो मंत्रियों की मौजूदगी में बत्तीगुल, मोबाइल की रोशनी में हुआ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो

In the presence of two ministers, Battigul, UP International Trade Show was held in the light of mobile

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के पहले संस्करण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन और वस्त्र उद्योग के मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे। रविवार सुबह साढ़े 11 बजे एक्सपोर्ट सेंटर एंड मार्ट में कर्टेन रेजर का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री समेत अन्य नेता मौजूद थे, तभी अचानक से कुछ समय के लिए बिजली चली गई। इससे चारों ओर अंधेरा छा गया। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान कुछ देर के लिए एकदम से बत्ती गुल हो गई, तभी वहां बैठे मौजूद लोगों को दिक्कत होने लगी। जिसके कारण उन्होंने मोबाइल का फ्लैश जलाया। हालांकि, कार्यक्रम में कैमरा मैन होने से फ़्लैश लाइट जलती रही, जिससे स्टेज पर अंधेरा नहीं पसरा। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय बाद लाइट दोबारा से सुचारु रूप से शुरू कर दी गई है, जिससे कार्यक्रम में दोबारा से चार चांद लग गए। हालांकि, लाइट जाने का कारण खबर लिखने तक अभी स्पष्ट नही हो पाया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।