गाजियाबाद के डासना जेल में कैद हैं 140 एचआईवी संक्रमित कैदी, 35 को टीबी भी

140 HIV infected prisoners are imprisoned in Ghaziabad's Dasna Jail, 35 also have TB

गाजियाबाद। गाजियाबाद की डासना जिला जेल में कुल 140 कैदियों में एचआईवी पॉजिटिव हैं। एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। बता दें कि सरकार के निर्देशों के अनुसार, जेल में बंद करने से पहले सभी कैदियों की एचआईवी जांच की जाती है।सरकार के निर्देशों के अनुसार, जेल में बंद करने से पहले सभी कैदियों की एचआईवी जांच की जाती है। जिला जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि एमएमजी जिला सरकारी अस्पताल स्थित एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी सेंटर के डॉक्टर गाजियाबाद जेल में कैदियों की जांच हुई।

सिंह ने कहा, ‘5,500 कैदियों में से 140 एचआईवी पॉजिटिव हैं और उनमें से 35 को टीबी भी है। 2016 से जेल में औसतन 120 से 150 एचआईवी पॉजिटिव कैदी रह रहे हैं।’बता दें कि 2016 में स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने जेलों में एचआईवी जांच शिविर आयोजित किए थे। उस समय गाजियाबाद जेल में 49 कैदी एचआईवी से संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद, सरकार ने एचआईवी और टीबी परीक्षणों को सामान्य स्वास्थ्य जांच का एक हिस्सा बना दिया, जो सभी नए कैदियों के लिए अनिवार्य था। वर्तमान में गाजियाबाद जेल में 1,706 कैदियों की क्षमता के मुकाबले लगभग 5,500 कैदी बंद हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

शयद आपको भी ये अच्छा लगे
उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।