लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव में हुई स्क्रैप कारोबारी की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
गाजियाबाद ब्यूरो। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में हुई स्क्रैप कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी दूसरी पत्नी को गिरफ्तार कर वारदात से पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक, महिला ने मकान नाम नहीं करने पर कारोबारी की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी हाजी बिलाल की हत्या में स्वजनों ने दूसरी पत्नी नाजमा पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मृतक की दूसरी पत्नी नाजमा को घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपित महिला ने हत्या करना कबूल किया है। नाजमा ने पुलिस को बताया कि चार दिन पूर्व वह मायके इंचौली मेरठ गई थी। रविवार दोपहर करीब दो बजे लोनी आ गई थी। उसने फोन से अपने पति को घर पहुंचने की जानकारी दी थी। साथ ही रात को खाना लेकर आने को कहा था। खाना खाने के बाद दोनों लेट गए। उसने हाजी बिलाल से जिस मकान में वह रह रही थी। उस मकान को उसके नाम करने की बात कही, लेकिन उन्होंने बात को आया गया कर दिया। कुछ देर बाद हाजी बिलाल ने शरबत मांगा। जिसपर उसने नशीला शरबत पिला दिया। हाजी बिलाल के बेहोश होने पर उसने हाथ को चुन्नी और पैर को लुंगी से बांध दिया। इसके बाद सिर पर हथौडे़ से कई वार किए और छुरे से गला रेत कर हत्या कर दी। खून से सने कपड़े, छूरा, मृतक का मोबाइल, हथौड़ा आदि सामान एक थैले में डाल लिया। इसके बाद में थैले को बंथला फ्लाई ओवर के पास नाले में फेंक कर मेरठ फरार हो गई। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, छूरा, घर खून से सने कपड़े आदि बरामद कर लिए हैं।
आरोपित महिला बहुत ही शातिर है। उसने पुलिस को बताया कि वह मेरठ से हत्या की योजना बनाकर आई थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल मेरठ छोड़कर आई थी। वारदात को अंजाम देने के लिए घर में रखीं नींद की गोलियां देकर बेहोश कर हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे तीन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो सुबह करीब सवा चार बजे महिला वारदात को अंजाम देकर गली से जाती हुई कैद मिली। इसके बाद पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
यह है मामला बार्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में बुजुर्ग स्क्रैप कारोबारी का शव दूसरी पत्नी के घर में चारपाई पर खून पर मिला था। सिर में चोट के निशान और गला रेता हुआ था। मृतक के बेटे ने पिता हाजी बिलाल की दूसरी पत्नी पर हत्या शक जाहिर करते हुए पुलिस से शिकायत की थी। मृतक का मोबाइल, कपड़े, बकरा हलाल करने का छुरा और खाना खाने के बर्तन गायब थे।