बस के सामने आ गया बच्चा, रोडवेज बस पलटने से 16 यात्री घायल, दो गंभीर

कासगंज। यूपी के कासगंज में एक बार फिर तेज रफ्तार ड्राइविंग का कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही मौके पर की चीखपुकार मच गई। बस में 42 यात्री सवार थे, जिसमें से 16 यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों, पुलिस प्रशासन ने सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। अन्य घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस दुर्घटना में किसी की जान जाने की कोई सूचना नहीं है। वहीं बताया जा रहा है कि बस के सामने बच्चा आ गया था। यह दुर्घटना कासगंज जिले के सिकंदराराऊ-कासगंज रोड पर स्थित ग्राम पथरेकी गांव के पास हुई। जहां रविवार दोपहर बाद बदायूं डिपो की एक अनुबंधित रोडवेज बस अलीगढ़ से सिकंदराराऊ-कासगंज होते हुए बदायूं को जा रही थी। बस ड्राइवर सितांशु यादव ने बताया कि इसी दौरान अचानक ही बस के सामने एक बच्चा आ गया। आनन फानन में बस चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, तभी ब्रेक चिपक गए और स्टेयरिंग फेल हो गई, जिससे तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
16 यात्री हुए घायल, इलाज जारी
कासगंज रोडवेज डिपो के ARM संजीव कुमार ने बताया कि बस में सवार 42 यात्री सवार थे, 16 यात्री घायल हुए हैं। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस और अन्य टीमों ने सभी घायल यात्रियों को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है, दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हो रहा उपचार
कासगंज जिला अस्पताल के CMS एसपीएस सिंधु ने बताया कि बस पलटने की दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में से 16 यात्रियों को जिला अस्पताल लाया गया।इनमें से गंभीर रूप से घायल 2 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। अस्पताल पहुंचे 16 यात्रियों में 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें देवेन्द्र निवासी मथुरा, कासगंज निवासी अंकित, राज, लक्ष्मी, द्रोपा, माया, गोविन्दराम, राकेश बाबू, असमत, महरून निशा, यशपाल और भूमिराज निवासी शाहजहांपुर, बदायूं निवासी अगाज, शकीरा आदि घायलों का इलाज कासगंज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल कासगंज की सुनीता और अबरार को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button