गाजियाबाद जिले में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे जिले के 400 मृतक
गाजियाबाद ब्यूरो। जिले में 400 लोग ऐसे हैं, जिनकी मौत हो गई है, लेकिन समाज कल्याण विभाग उनको जिदा मानकर उनके बैंकखाते में वृद्धावस्था पेंशन की रकम भेजता रहा, जबकि किसी पेंशनधारक की मृत्यु हुए तीन माह तो किसी की छह माह का समय बीत चुका है। अब इन पेंशनधारकों के बैंकखाते में जमा पेंशन की रकम को वापस लिया जाएगा। ऐसे चला पता: सरकार के निर्देश पर अब सभी पेंशनधारकों को अपना आधार प्रमाणीकरण कराना है, जिससे की पेंशन की रकम सीधे उनके बैंकखाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके। जिले में वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने वाले 13 हजार से अधिक पेंशनधारक हैं। इनमें से छह हजार पेंशनधारकों का अभी आधार प्रमाणीकरण हुआ है। समाज कल्याण विभाग द्वारा सत्यापन किया गया तो पता चला कि इनमें से 400 लोग ऐसे हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में अब जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है, उनका बैंकखाता जिस बैंक में होगा। उस बैंक को पत्र भेजा जाएगा, जिससे कि खाताधारक के बैंकखाते में पेंशन की जो रकम हो, उसे वापस लिया जा सके। बता दें कि वर्तमान में पेंशनधारक को एक हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से तीन माह में एक बार भुगतान किया जाता है, 2021 में 500 रुपये पेंशन दी जाती थी। पेंशनधारकों के बैंकखाते में मार्च 2022 तक की पेंशन भेजी जा चुकी है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन का लाभ ले रहे पेंशनधारकों को अपना आधार प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है, जो पेंशनधारक आधार प्रमाणीकरण नहीं कराएगा। उसको पेंशन नहीं मिलेगी।