दस साल की बालिका की हत्या कर बोरे में छिपाया था शव, आरोपी को हुई फांसी की सजा
देवास। जिले के खातेगांव में दस वर्षीय बालिका की हत्या कर लाश सीमेंट की बोरी में छिपाने वाले आरोपी को न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई है। प्रकरण को जघन्य सनसनीखेज चिन्हित अपराधों की श्रेणी में रखा गया था। जानकारी के मुताबिक 07.11.2021 को आरोपी गोलू उर्फ नरेन्द्र बलाई ने दस वर्ष की बालिका की गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी थी। साक्ष्य छिपाने की नियत से उसकी लाश को सीमेंट की बोरियों में छिपा दी थी। उक्त घटना के संबंध में थाना खातेगांव में धारा 302 , 201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी गोलू उर्फ नरेन्द्र को 8.11.2021 को गिरफ्तार कर धारा 376 , 376 – ए , बी , 376 ( 3 ) भादवि 5 एम / 6 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। प्रकरण को जघन्य सनसनीखेज चिन्हित श्रेणी मे चिन्हांकित किया गया। विवेचना उपरांत 27-12-2021 को कोर्ट में चालान पेश किया गया। प्रकरण की विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी थाना खातेगांव एमएस परमार ने की थी। इस केस में एडीजे कोर्ट खातेगांव ने फैसला सुनाया और आरोपी गोलू उर्फ नरेंद्र (23) निवासी ग्राम बड़ी बरछा को फांसी की सजा सुनाई।