मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में’धार्मिक नारे लगा दंपती को पीटा, पत्थर मारे’
गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के सेक्टर-23 संजयनगर एच ब्लाक में मंगलवार रात विद्युत विभाग के संविदाकर्मी व उनके स्वजन से मारपीट कर पत्थर मारे गए। आरोप है कि हमलावर ने धर्म विशेष के नारे लगा उनसे व पत्नी से मारपीट की। दो आरोपितों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक मामले में तीन पक्ष थे, जिनमें से दो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और घटनास्थल पर धार्मिंक उन्माद फैलाने के प्रयास के आरोप में पुलिस ने हिडन विहार स्थित बालाजी धाम मंदिर के महंत मछेंद्रपुरी के खिलाफ तीसरी एफआइआर चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई है।
पीड़ित रविद्र उर्फ बब्लू के मुताबिक मंगलवार रात पौने 10 बजे वह खाना खाकर गली में टहलने निकले थे। बाहर मैकेनिक शाप चलाने वाले रईसपुर निवासी वसीम व उसके 10-12 साथी शराब पीते हुए अल्लाह हू अकबर के नारे लगा रहे थे। वह इनके सामने से गुजरे तो सभी ने डंडे व सरियों से उन पर हमला कर दिया। पत्नी पूजा व भाई मनोज आए तो उन्हें भी पीटा और फिर गेट पर पत्थर मारे। खुद को बचाकर उन्होंने मकान बंद कर लिया तो आरोपितों ने गेट पर पत्थर मारे। बब्लू के मुताबिक पूजा के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें बचाने आए देवरार, अजय, विकास व छाया को भी चोट आई है। शोर सुन आसपास के लोग इकट्ठे हुए थे। आरोप है कि जाते समय वसीम ने धमकी दी कि 17 मर्डर किए हैं और अब तुम तीनों को मारूंगा, जिसके बाद लोगों ने विरोध किया तो हमलावर भागने लगे। पुलिस ने रईसपुर निवासी वसीम और फरमान को मौके से पकड़ लिया। सूचना मिली तो हिडन विहार स्थित बालाजी धाम मंदिर के महंत मछेंद्रपुरी स्थानीय भाजपा नेता मोहित चौधरी समेत कई लोग पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
विरोध पर किया हमला एसएचओ सुनील कुमार का कहना है कि वसीम बाइक और सदरपुर निवासी फरियाद कार का मैकेनिक है और दोनों दोस्त हैं। ईद पर फरियाद अपनी आइ-10 कार में नीरज, तरुण व दो दोस्तों को लेकर एच ब्लाक पहुंचा। पांचों शराब पी रहे थे और यहां कार का पेट्रोल खत्म हो गया तो उसने वसीम को बुलाया और बोतल व 500 रुपये देकर पेट्रोल मंगाया। पंप पर पेट्रोल देने से इन्कार कर दिया तो वसीम लौट आया। इस पर नशे में धुत फरियाद व उसके साथियों ने वसीम को पीटा। वसीम गांव आया और अपने दोस्तों के साथ घटनास्थल पर लौटा। दोनों पक्षों में मारपीट हो रही थी तभी बब्लू बाहर निकले और उन्होंने रोकने का प्रयास किया, जिस पर उनसे भी मारपीट की गई। एसएचओ का कहना है कि बब्लू, मनोज, पूजा, वसीम, अंसार व फरमान घायल हैं, जिनका चिकित्सीय परीक्षण कराया है।
बब्लू की तहरीर पर पुलिस ने वसीम व उसके 10-12 साथियों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, बलवा व 7-सीएलए एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है। वसीम की तहरीर पर फरियाद व तरुण के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस ने वसीम, फरमान, नीरज, अंसार व शाहिद को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से मछेंद्रपुरी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह धार्मिक स्थल में घुसकर पीटने की धमकी दे रहे हैं, जिस कारण उन पर भी केस दर्ज किया गया।